Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Phase 13 Admit Card 2025: एग्जाम से चार दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा की तारीख

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    एसएससी की ओर से फेज-13 परीक्षा की सीटी इंटीमेशन स्लीप 16 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 24 25 26 28 29 30 31 जुलाई और 01 अगस्त 2025 को किया जाएगा। साथ ही परीक्षा से महज चार दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

    Hero Image
    SSC Phase 13 Admit Card 2025: इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से फेज 13 भर्ती परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लीप डाउनलोड कर सकते हैं। सीटी इंटीमेशन स्लीप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंनशियल को दर्ज करना होगा। आपको बता दें, एसएससी की ओर से इस चयन प्रक्रिया में चयनित कुल 2423 उम्मीदवारों की नियुक्ति जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

    परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड न ले जाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें, फेज 13 भर्ती परीक्षा 24 जुलाई से शुरू हो जाएगी, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं। एसएसससी की ओर से यह परीक्षा 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 01 अगस्त, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसमें दिए गए दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ लें।

    ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप

    एसएससी फेज 13 भर्ती परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • अब एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • अंत में इसे डाउनलोड करके अपनी परीक्षा केंद्र की जांच करें।

    यह भी पढ़ें: GSEB HSC Supplementary Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट हुआ घोषित, डायरेक्ट लिंक gseb.org पर एक्टिव