GSEB HSC Supplementary Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट हुआ घोषित, डायरेक्ट लिंक gseb.org पर एक्टिव
GSEB द्वारा कक्षा बारहवीं साइंस एवं जनरल स्ट्रीम की सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट (GSEB HSC/ 12th supply result) जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करके सीट नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं। जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 51.58 एवं साइंस का 41.56% दर्ज किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की ओर से कक्षा बारहवीं साइंस एवं जनरल स्ट्रीम की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी छात्रों ने सप्लीमेंट्री एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे नतीजों की जांच के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सीट नंबर दर्ज करना होगा।
ऐसा रहा रिजल्ट
गुजरात बोर्ड सप्लीमेंट्री जनरल स्ट्रीम में कुल 40,865 ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 33,731 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था। एग्जाम में कुल 17,397 पास हुए हैं। इस प्रकार से जनरल स्ट्रीम का रिजल्ट 51.58 फीसदी दर्ज किया गया है।
इसके अलावा साइंस स्ट्रीम की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 19,251 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 16,789 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। 6,978 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 41.56 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
GSEB HSC Supply Result 2025 चेक करने का तरीका
कक्षा बारहवीं साइंस स्ट्रीम एवं जनरल स्ट्रीम सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस स्ट्रीम का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको सीट नंबर एवं दिया गया कोड हल करके गो बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनरल स्ट्रीम के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन 23 जून से 3 जुलाई 2025 तक एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 जून से 30 जून 2025 तक किया गया था।
सभी छात्रों को बता दें कि उनकी संशोधित ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में कुछ दिनों में भेज दी जाएगी। इसके बाद सभी स्टूडेंट्स अपने स्कूल में जाकर प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।