Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस रिजल्ट लिंक ssc.gov.in पर एक्टिव, यहां से डाउनलोड मेरिट लिस्ट एवं कटऑफ

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 11:18 AM (IST)

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट आज यानी 22 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    Hero Image
    SSC MTS Result 2024जारी, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। SSC की ओर से CBE पेपर-1 व 2 रिजल्ट आज यानी 22 जनवरी को घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। नतीजे मेरिट लिस्ट के रूप में जारी हुए हैं। इस लिस्ट में लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर/ नाम दर्ज हैं। लिस्ट में जगह पाने वाले अभ्यर्थी अगले राउंड के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट के साथ कैटेगरी के अनुसार कटऑफ भी जारी

    एसएससी की ओर से नतीजे जारी होने के साथ ही वर्ग के अनुसार कटऑफ अंक भी जारी कर दिय गया है। जो भी उम्मीदवार कैटेगरी के अनुसार निर्धारित अंक प्राप्त करेंगे वे PET/ PST एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

    मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की स्टेप्स

    • एसएससी एमटीएस हवलदार मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता एवं मापदंड

    लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। इस चरण में अभ्यर्थियों का पास होना अनिवार्य होगा तभी उनको अंतिम राउंड की मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

    फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 सेमी की छूट दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी का सीना 81 सेमी (5 सेमी सीने का फुलाव) होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति की महिला उम्मीदवारों को लंबाई में 2.5 सेमी की छूट दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी का न्यूनतम वजन 28 किलो होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी को 2 kg की छूट दी गई है।

    इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर की वॉकिंग करनी होगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की दूरी वॉकिंग के रूप में 20 मिनट में पूरी करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 23 जनवरी से होंगे शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक