SSC ने JE, JHT समेत अन्य परीक्षाओं के लिए तिथियां की घोषित, यहां चेक करें डेट्स
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की ओर से जूनियर इंजीनियर स्टेनोग्राफर सी और डी समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारो ...और पढ़ें
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। इसके अनुसार, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की परीक्षा (Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022) 1 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक वेसबाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
जूनियर इंजीनियर समेत अन्य परीक्षाओं की तिथि जानने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) की परीक्षा 9 नवंबर से आयोजित किए जाएंगे। वहीं जेई यानी कि जूनियर इंजीनियर पेपर 1 की परीक्षा 14 नवंबर से और स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2022 17 नवंबर से आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, परीक्षा की तिथियों से जुड़ा नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी के पोर्टल ssc.nic.in पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं। वहीं इन परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
सीजीएल टियर 2 आंसर-की पर दर्ज कराएं आपत्ति
कर्मचारी चयन आयोग आज सीजीएल टियर 2 उत्तर कुंजी 2021 के आपत्ति विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे इस समय तक कर सकते हैं।
बता दें कि, कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने 24 अगस्त, 2022 को एसएससी सीजीएल टियर 2 उत्तर कुंजी 2021 जारी की। इसी दिन से आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन कुछ समस्या के चलते लिंक को हटा दिया गया था। इसके बाद,SSC CGL Tier 2 Answer Key 2021 आपत्ति विंडो लिंक 29 अगस्त, 2022 को शाम 6 बजे फिर से एक्टिव किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।