SSC GD Physical Admit Card Link: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल PET-PST एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 20 अगस्त से 12 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा। PET PST में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 रिटेन टेस्ट में सफल उम्मीदवारों के लिए PET-PST में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। SSC GD Constable PET PST Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
इन डेट्स में होगा फिजिकल टेस्ट
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की और से फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का आयोजन 20 अगस्त से शुरू होकर 12 सितंबर 2025 तक करवाया जायेगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Notice Board में एडमिट कार्ड से संबंधित पीडीएफ पर क्लिक करें।
- इसमें दिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ/ रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ या नाम, पिता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
ssc gd pet/pst admit card 2025- डाउनलोड लिंक
पीईटी पीएसटी में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को बता दें कि वे केंद्र पर एडमिट कार्ड की प्रति व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक एडमिट कार्ड के बिना आपको फिजिकल टेस्ट देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीईटी और पीएसटी में सफल होने के लिए योग्यता
पीईटी टेस्ट में चयनित पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। इसके अलावा, महिला उम्मीदवारों को 8 ½ मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। साथ ही पीएसटी टेस्ट में सफल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 170 cms और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 157 cms होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग/ क्षेत्र से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।