SSC GD PET 2023: अब 1 मई से होगा जीडी फिजिकल, CRPF ने जारी किया नोटिस, प्रशासनिक कारणों से हुआ स्थगित
SSC GD PET 2023 Postponed? केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा करीब 4 लाख उम्मीदवारों के लिए PET / PST का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा 24 अप्रैल से 8 मई तक किया जाना था। हालांकि अब इसे 1 मई से शुरू किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी।

SSC GD PET 2023 Postponed, Now to Start from May 1: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट का आयोजन अब 24 अप्रैल नहीं बल्कि 1 मई से किया जाएगा। इस सम्बन्ध में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अधिसूचना आज यानी शुक्रवार, 21 अप्रैल को जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक प्रशासनिक कारणों के चलते जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट का आयोजन अब 1 मई से किया जाएगा। बता दें कि विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF) में 50 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल/राइफलमैन की पदों पर कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती के दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा 24 अप्रैल से 8 मई तक किया जाना थी। सीआरपीएफ ने एसएससी जीडी पीईटी में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे। हालांकि, अब 1 मई से शुरू होने वाली पीईटी के लिए उम्मीदवारों को फिर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस लिंक से देखें सीआरपीएफ द्वारा जारी अधिसूचना
SSC GD PET 2023: स्थगित होने की आधिकारिक सूचना का इंतजार समाप्त
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पीईटी/पीएसटी को 24 अप्रैल से आयोजित न किए जाने को लेकर कोई भी अधिसूचना जारी कर दई गई है। आगे के अपडेट के लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - SSC GD PET Admit Card 2023: जारी हुए एडमिट कार्ड जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए, इस लिंक से करें डाउनलोड
बता दें कि इससे पहले भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट को स्थगित किया था। सीआरपीएफ द्वारा पीईटी पहले 15 अप्रैल से आयोजित किए जाने थे। हालांकि, बाद में जारी नये शेड्यूल के मुताबिक फिजिकल 24 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।