Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD PET 2023: 25 अप्रैल से होगा जीडी फिजिकल टेस्ट, CRPF ने जारी किया शेड्यूल, एडमिट कार्ड जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 08:22 AM (IST)

    SSC GD PET 2023 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (CRPF) ने सोमवार 17 अप्रैल को एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट की तारीखों का एलान करते हुए नोटिस जारी किया। पीईटी / पीएसटी 24 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    SSC GD PET 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए जारी कर दिया गया है।

    SSC GD PET 2023: विभिन्न पैरामिलिट्री फोर्सेस (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF) में 50 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल/राइफलमैन के पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफल घोषित करीब 4 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) की तारीखों का एलान नोडल एजेंसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (CRPF) ने कर दिया है। सीआरपीएफ द्वारा सोमवार, 17 अप्रैल 2023 को जारी नोटिस के मुताबिक पीईटी/पीएसटी का आयोजन 24 अप्रैल से 8 मई तक किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी-अभी: SSC GD PET 2023: क्या अब 1 मई से होगा फिजिकल? जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी फिर स्थगित? कई उम्मीदवारों को आ रहे ईमेल

    यह भी पढ़ें - SSC GD PET Admit Card 2023: आज जारी हो सकते हैं जीडी फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

    बता दें कि इससे पहले एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022-23 में सफल घोषित किए उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 15 अप्रैल से किया जाना था। हालांकि, बाद में सीआरपीएफ द्वारा पीईटी/पीएसटी को स्थगित किए जाने की जानकारी साझा की गई थी, जिसके बाद करीब 4 लाख उम्मीदवार पीईटी की तारीखों को इंतजार कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें - SSC GD Result 2023: ये उम्मीदवार देंगे PET/PST, जीडी रिजल्ट घोषित

    SSC GD PET 2023: एडमिट कार्ड जारी

    हालांकि, सीआरपीएफ ने सोमवार को जारी अपने नोटिस में पीईटी/पीएसटी में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड को उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तारीख की घोषणा नहीं की थी। हालांकि, अब सीआरपीएफ ने उम्मीदवारों के जीडी पीईटी एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    ये रहा डाउनलोड लिंक

    SSC GD PET 2023: पीईटी/पीएसटी के बारे में

    एसएससी द्वारा जारी कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.3 मिनट में पूरी करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - CRPF Recruitment 2023: चल रही है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 9712 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया