SSC GD Exam Guidelines: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा आज से होगी स्टार्ट, एग्जाम गाइडलाइंस यहां से करें चेक
एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती के लिए रिटेन टेस्ट का आयोजन 4 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे एसएससी की ओर से तय की गई एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें और उनका पालन करें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और NIA सहित अन्य में GD काॅन्स्टेबल पदों के लिए परीक्षा आज यानी 4 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे एसएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस अवश्य चेक कर लें ताकी एग्जाम सेंटर पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या न करनी पड़े। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश आप इस पेज से देख सकते हैं।
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र सेंटर पर लेकर जाएं साथ
जो भी अभ्यर्थी एसएससी कॉन्स्टेबल एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र को अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। जो अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं वैलिड पहचान पत्र उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा। पहचान पत्र के लिए अभ्यर्थी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट का प्रयोग कर सकते हैं।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण गाइडलाइंस
- एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय से कम से कम एक घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
- पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ भी केंद्र पर साथ लेकर जाएं।
- अभ्यर्थी किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, पेजर आदि साथ लेकर केंद्र पर न जाएं।
इन डेट्स में होना है एग्जाम
एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को कराया जायेगा।
भर्ती विवरण
जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे और निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण (फिजिकल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ मेडिकल एग्जामिनेशन) में शामिल होने के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इसके बाद इस चरण में सफल अभ्यर्थियों द्वारा किये गए प्रदर्शन के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी।
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से बीएसएफ के लिए 15654 पद, सीआईएसएफ के लिए 7145 पद, सीआरपीएफ के लिए 11541 पद, SSB के लिए 819 पद, एसएसएफ के लिए 35 पद और एनसीबी के लिए 22 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।