SSC GD Admit Card: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी एडमिट कार्ड यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, परीक्षा आज से होगी स्टार्ट
एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 4 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए डेट वाइज एडमिट कार्ड जारी किये जाने लगे हैं। जिन भी उम्मीदवारों की परीक्षाएं शुरुआती तिथियों में हैं वे तुरंत ही SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप SSC GD Constable Hall Ticket इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कल से शुरू होना है एग्जाम
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और NIA सहित अन्य में GD काॅन्स्टेबल पदों के लिए परीक्षा की शुरुआत कल यानी 4 फरवरी से हो रही है। डेट के अनुसार परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को संपन्न करवाई जाएगी।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करने।
- वेबसाइट के होम पर पर लॉग इन में जाएं।
- अब आपको Username (Registration Number)Password (SSC Registration Password) एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जो भी उम्मीदवार परीक्षा देने केंद्र पर जा रहे हैं वे सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट) साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के बिना आपका वेरिफिकेशन नहीं हो सकेगा और आपको एग्जाम देने से रोक दिया जायेगा।
प्रतिदिन 4 शिफ्ट में संपन्न होगी परीक्षा
आपको बता दें कि एसएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन 4 शिफ्ट में करवाया जायेगा। शिफ्ट 1 एग्जाम सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, शिफ्ट 2 एग्जाम दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक, शिफ्ट 3 एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक और शिफ्ट 4 एग्जाम शाम 5 बजे से 6 बजे तक संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।