Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Constable Result 2025: कब घोषित होगा एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 01:30 PM (IST)

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC GD Constable Result 2025 जल्द ही घोषित किया जा सकता है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर लिस्ट में दर्ज होगा वे पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। भर्ती के माध्यम से 39481 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    SSC GD Constable Result 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर होगा घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 4 मार्च को एसएससी की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है जिस पर 9 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई थीं। अब आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद जल्द ही परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। SSC GD Constable Result 2025 फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    एसएससी की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन ही इसे चेक कर सकेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से इसकी जांच कर सकेंगे-

    • एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे।

    सफल अभ्यर्थी फिजिकल के लिए होंगे क्वालीफाई

    जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। पीईटी/ पीएसटी में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा। सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को विभिन्न फोर्स के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    भर्ती विवरण

    एसएससी की ओर से इस भर्ती की जरिये कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, इनमें बीएसएफ में 15654, सीआईएसएफ के 7145, और सीआरपीएफ के 11541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा SSB में 819 और एसएसएफ में 35 पद भरे जाएंगे और साथ ही एनसीबी में 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें - CIET, NCERT में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 60 हजार मंथली मिलेगी सैलरी