Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CIET, NCERT में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 60 हजार मंथली मिलेगी सैलरी

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 10:00 PM (IST)

    एनसीईआरटी एवं केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) की ओर से एंकर प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो एन्ड ऑडियो) वीडियो एडिटर साउंड रिकॉर्डिस्ट कैमरा पर्सन और ग्राफिक असिस्टेंट/ आर्टिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा जिसका आयोजन 17 से 22 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।

    Hero Image
    NCERT recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET) और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास इस भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को तय तिथियों में पद के वॉक इन इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इंटरव्यू प्रक्रिया में किये गए प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉक इन इंटरव्यू समय एवं तिथि

    वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को CIET, NCERT के निर्धारित पते पर सुबह 9 बजे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। पदानुसार वॉक इंटरव्यू डेट्स की जानकारी निम्नलिखित है-

    पोजीशन डेट
    एंकर 17 मार्च 2025
    प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो एन्ड ऑडियो) 18 मार्च 2025
    वीडियो एडिटर 19 मार्च 2025
    साउंड रिकॉर्डिस्ट 20 मार्च 2025
    कैमरा पर्सन 21 मार्च 2025
    ग्राफिक असिस्टेंट/ आर्टिस्ट 22 मार्च 2025

    इंटरव्यू के लिए आवश्यक दस्तावेज

    वॉक इन इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को सभी शैक्षिक सर्टिफिकेट के साथ ही स्किल टेस्ट/ अनुभव प्रमाण पत्र, लिखित/ या प्रकाशित कार्य, यदि कोई हो, (अभ्यर्थियों द्वारा तैयार की गई कलाकृति, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन, संपादन, ऑडियो/ वीडियो/ विज्ञापन/ प्रमोशन/ जिंगल्स, डिजिटल पुस्तकें, अनुवाद कार्य, जर्नल, थीसिस/ शोध प्रबंध/ पत्रिकाएं, पोर्टल लिंक, मोबाइल ऐप स्टोर लिंक आदि) प्रस्तुत करना होगा।

    NCERT recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार बैचलर डिग्री/ जर्नलिज्म में डिग्री/ डिप्लोमा/ इंटरमीडिएट/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास निर्धारित अनुभव के साथ ही न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी पदानुसार विस्तृत डिटेल के लिए एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    60 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा वेतन

    आपको बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को डेली वेजेस के हिसाब से प्रतिदिन 2500 रुपये दिए जाएंगे। महीने में कार्य करने के दिनों की संख्या 24 होगी। ऐसे में आपको 24 दिनों के हिसाब से कुल 60 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- DFCCIL Recruitment 2025: डीएफसीसीआईएल एमटीएस, जूनियर मैनेजर व अन्य पदों के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, जल्द कर लें अप्लाई