SSC GD Constable Result 2025: शुरू कर दें PET-PST की तैयारियां, एसएससी जीडी रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद
एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट (SSC GD Constable Result 2025) जल्द ही घोषित किया जा सकता है। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (PET-PST) में शामिल होना होगा। ऐसे में उम्मीदवार अभी से फिजिकल की तैयारियां शुरू कर दें। पीईटी पीएसटी के लिए निर्धारित योग्यता एवं मापदंड इस पेज से चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम 2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से जल्द ही SSC GD Result 2025 की घोषणा की जा सकती है। रिटेन टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थी पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। ऐसे में अभ्यर्थी इस भर्ती के अगले चरण फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दें ताकी वे आसानी से चयनित हो सकें।
PET लिए चेक करें पात्रता
अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए यहां से पूरी पात्रता चेक कर सकते हैं और उसी के अनुसार अपनी तैयारियों को बढ़ा सकते हैं। पीईटी में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी वहीं 1600 मीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी। फीमेल कैंडिडेट्स को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर, 800 मीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
न्यूनतम लंबाई एवं चेस्ट
पीएसटी में चयनित होने के लिए मेल अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी एवं महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। एसटी पुरुष वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 162.5 सेमी एवं महिला के लिए 150 सेमी निर्धारित है। इसके अलावा पुरुष अभ्यर्थी का सीना बिना फुलाए 76 सेमी एवं फुलाकर 81 सेमी होना चाहिए। आरक्षित क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों को लंबाई एवं सीने की माप में नियमानुसार छूट दी गई है जिसके डिटेल आप नीचे इमेज से चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
एसएससी जीडी रिजल्ट 2025 की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर की जाएगी। मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। नतीजे चेक करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको इसमें अपने रोल नंबर चेक करना होगा।
- जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल ही रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे।
यह भी पढ़ें- SSC: इस माह सीजीएल, दिल्ली पुलिस, CHSL, MTS समेत 8 भर्तियों के लिए आवेदन होंगे स्टार्ट, चेक करें डेट्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।