SSC: इस माह सीजीएल, दिल्ली पुलिस, CHSL, MTS समेत 8 भर्तियों के लिए आवेदन होंगे स्टार्ट, चेक करें डेट्स
एसएससी की ओर से इस माह में 8 भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी है। जो भी अभ्यर्थी एसएससी की भर्तियों की तैयारी कर रह हैं वे योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इस माह होने वाली सभी 8 भर्तियों की डेट्स की डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं और उसी के अनुसार आगे की तैयारियां कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला है। इस माह एसएससी सीजीएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एमटीएस, स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर, सीएचएसएल और जूनियर इंजीनियर के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन शुरू होने हैं। उम्मीदवार इसमें से जिन भी भर्तियों के लिए योग्यता रखते हैं वे निर्धारित डेट्स को ध्यान में रखकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे।
महत्वपूर्ण डेट्स
इस माह में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कुल 8 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होने हैं। आवेदन तिथि, एग्जाम डेट्स, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियों की पूरी जानकारी आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
परीक्षा का नाम | आवेदन की डेट्स | परीक्षा की तिथि |
सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 2025 | 16 अप्रैल से 15 मई 2025 | 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 |
एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 2025 | 9 जून से 4 जुलाई 2025 | 13 से 30 अगस्त 2025 |
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 | 16 जून से 7 जुलाई 2025 | 1 से 6 सितंबर 2025 |
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 2025 | 23 जून से 18 जुलाई 2025 | 8 से 18 सितंबर 2025 |
एसएससी एमटीएस (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination 2025 | 26 जून से 24 जुलाई 2025 | 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 |
स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2025 | 5 से 26 जून 2025 | 6 से 11 अगस्त 2025 |
जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 | 30 जून से 21 जुलाई 2025 | 27 से 31 अक्टूबर 2025 |
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 | 5 से 26 जून 2025 | 12 अगस्त 2025 |
एसएससी फेज 13 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन हो चुके स्टार्ट
अभ्यर्थियों को बता दें कि फेज 13 (Selection Posts Examination 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी 10th से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 जून तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के लिए नोटिफिकेशन 5 जून को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती के लिए फॉर्म 26 जून तक भरा जा सकेगा। इसी प्रकार आप ऊपर टेबल से अन्य भर्तियों की डेट्स चेक करके उसी अनुसार योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।