Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC: इस माह सीजीएल, दिल्ली पुलिस, CHSL, MTS समेत 8 भर्तियों के लिए आवेदन होंगे स्टार्ट, चेक करें डेट्स

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:29 PM (IST)

    एसएससी की ओर से इस माह में 8 भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी है। जो भी अभ्यर्थी एसएससी की भर्तियों की तैयारी कर रह हैं वे योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। इस माह होने वाली सभी 8 भर्तियों की डेट्स की डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं और उसी के अनुसार आगे की तैयारियां कर सकते हैं।

    Hero Image
    एसएससी की ओर से इस माह 8 भर्तियों के लिए लिए जायेंगे आवेदन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए जून का महीना बेहद खास होने वाला है। इस माह एसएससी सीजीएल, एमटीएस, दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, एमटीएस, स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर, सीएचएसएल और जूनियर इंजीनियर के हजारों पदों को भरने के लिए आवेदन शुरू होने हैं। उम्मीदवार इसमें से जिन भी भर्तियों के लिए योग्यता रखते हैं वे निर्धारित डेट्स को ध्यान में रखकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण डेट्स

    इस माह में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से कुल 8 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होने हैं। आवेदन तिथि, एग्जाम डेट्स, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथियों की पूरी जानकारी आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।

    परीक्षा का नाम आवेदन की डेट्स परीक्षा की तिथि
    सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज XIII, 2025 16 अप्रैल से 15 मई 2025 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025
    एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन 2025 9 जून से 4 जुलाई 2025 13 से 30 अगस्त 2025
    दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2025 16 जून से 7 जुलाई 2025 1 से 6 सितंबर 2025
    संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) लेवल परीक्षा 2025 23 जून से 18 जुलाई 2025 8 से 18 सितंबर 2025
    एसएससी एमटीएस (Non- Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination 2025 26 जून से 24 जुलाई 2025 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025
    स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2025 5 से 26 जून 2025 6 से 11 अगस्त 2025
    जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2025 30 जून से 21 जुलाई 2025 27 से 31 अक्टूबर 2025
    संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025 5 से 26 जून 2025 12 अगस्त 2025

    एसएससी फेज 13 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन हो चुके स्टार्ट

    अभ्यर्थियों को बता दें कि फेज 13 (Selection Posts Examination 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी 10th से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 13 जून तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के लिए नोटिफिकेशन 5 जून को जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती के लिए फॉर्म 26 जून तक भरा जा सकेगा। इसी प्रकार आप ऊपर टेबल से अन्य भर्तियों की डेट्स चेक करके उसी अनुसार योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SSC Phase 13 Recruitment 2025: एसएससी फेज XIII एग्जाम के लिए आवेदन स्टार्ट, जल्द करें अप्लाई, 23 जून है फॉर्म भरने की लास्ट डेट