Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC GD Result 2025 Date: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, PDF Link ssc.gov.in पर होगा एक्टिव

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 09:47 AM (IST)

    एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इस भर्ती के जरिये कुल 53690 पदों पर नियुक्तियां होंगी।

    Hero Image
    SSC GD Result 2025 कभी भी जारी होने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम का आयोजन 4 से लेकर 25 फरवरी तक करवाया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अब रिटेन टेस्ट रिजल्ट होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसएससी की ओर से परिणाम (SSC GD Constable Result 2025) कभी भी जारी किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर की जाएगी। मेरिट लिस्ट PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे PET-PST के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे।

    तय कटऑफ प्राप्त करने पर ही अगले चरण के लिए होंगे क्वालीफाई

    जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे केवल वे ही फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) के लिए क्वालीफाई होंगे। इस चरण में सफल होने पर अभ्यर्थियों को अंत में मेडिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जायेगा।

    एसएससी जीडी रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक?

    • एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको इसमें अपने रोल नंबर चेक करना होगा।
    • जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल ही रिटेन टेस्ट में सफल माने जायेंगे।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से कुल 53690 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से बीएसएफ के लिए 16371 पद, सीएएसएफ के लिए 16571 पद, सीआरपीएफ के लिए 14359 पद, एसएसबी के लिए 902 पद, आईटीबीपी के लिए 3468 पद, असम राइफल्स के लिए 1865 पद, एसएसएफ के लिए 132 पद और एनसीबी के लिए 22 पद आरक्षित हैं।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में शामिल हुए उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेंगे उनको अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा जिसमें उम्मीदवारों की शारीरिक नाप-जोक, रनिंग आदि का टेस्ट लिया जायेगा। फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। शारीरिक रूप से फिट अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- BPSC 71th Notification 2025: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, 1250 पदों पर होगी भर्ती

    comedy show banner
    comedy show banner