BPSC 71th Notification 2025: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, 1250 पदों पर होगी भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 1250 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 2 जून से 30 जून 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे। पात्रता सहित अन्य डिटेल उम्मीदवार इस पेज से चेक कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार इंटीग्रेटेड 71st कंबाइंड (प्रिलिमिनरी) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन 2025 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से 71th एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 2 जून से शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
पात्रता एवं मापदंड
एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी यूनिवर्सिटी/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का वाणिज्य, अर्थशास्त्र गणित या सांख्यिकी में से किसी एक विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 21/ 22 वर्ष से कम न हो। इसके अलावा अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ष के लिए ऊपरी उम्र 40 एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 42 साल निर्धारित है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के साथ सामान्य अभ्यर्थियों 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ महिला अभ्यर्थी दिव्यांग (केवल बिहार राज्य के मूल निवासी) अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये अलग से जमा करना होगा।
BPSC 71th Notification 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे करें आवेदन
- बीपीएससी 71th भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पोर्टल पर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।