SSC GD Constable Exam 2025: बदल गई है एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा की तिथि, अब इन डेट्स में होगा एग्जाम
जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 39481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें बीएसएफ में 15654 सीआईएसएफ के 7145 और सीआरपीएफ के 11541 खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होना होगा जो कि पीईटी और पीएसटी राउंड हैं। इसके बाद मेडिकल राउंड कंडक्ट कराया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथियों का एलान कर दिया है। इसके अनुसार, अब यह एग्जाम 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की किया जाएगा। इसलिए, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) एसएसएफ में कॉन्स्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नई तिथियों से जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
SSC GD Constable Exam 2025: पहले इन तारीखों में होना था एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम
इससे पहले एसएससी की ओर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 को होना था लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से, कुल 39,481 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, इनमें बीएसएफ में 15654 , सीआईएसएफ के 7145, और सीआरपीएफ के 11541 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, SSB में 819 और एसएसएफ में 35 पद भरे जाएंगे। साथ ही एनसीबी में 22 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
SSC GD Constable Exam 2025: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम के लिए इस तारीख तक स्वीकार किए गए आवेदन फॉर्म
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई और 14 अक्टूबर, 2024 तक परीक्षा फॉर्म स्वीकार किए गए थे। वहीं, अब फरवरी में यह एग्जाम कराया जा रहा है। परीक्षा से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न चरणों की परीक्षा शामिल हैं, जिनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और मेडिकल राउंड शामिल हैं। वहीं, मेडिकल राउंड के बाद परीक्षा के अगले चरण में उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन कराया जाता है।
बता दें कि परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, प्रश्नों पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद ही फाइनल आंसर-की और नतीजो का एलान किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेसबाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।