SSC MTS Results 2024: एसएससी एमटीएस रिजल्ट पर बड़ी अपडेट, ssc.gov.in पर जानें कब होगा घोषित
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टीटास्किंग स्टाफ नॉन-टेक्निकल एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया गया था। वहीं अब परीक्षार्थी नतीजो की राह देख रहे हैं जिसके जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 9 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजो का एलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि परिणाम अब किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित हो सकता है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें सटीक डेट के बारे में जानकारी मिल सके।
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 के बीच आयोजित किया गया था। इस एग्जाम के लिए 29 नवंबर, 2024 को प्राेविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद, अभ्यर्थियों को 02 दिसंबर, 2024 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। वहीं, अब उम्मीदवार नतीजे और फाइनल उत्तरकुंजी के रिलीज होने की राह देख रहे हैं, जो कि जल्द ही घोषित हो सकते हैं। परिणाम और फाइनल उत्तरकुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। साथ ही नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके उत्तरकुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।
how to Check SSC MTS Havaldar Result 2024: एसएससी एमटीएस हवलदार परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एसएससी एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर "एसएससी एमटीएस परिणाम 2024" के लिंक पर क्लिक करें। अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, फिर विवरण सबमिट करें। परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब एक स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजकर रख लें।
SSC MTS Havaldar Exam Result Date 2024: 9583 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां
बता दें कि एसएससी इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से एमटीएस और हवलदार के कुल 9583 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 6144 पद और हवलदार के लिए 3439 पद निर्धारित किए गए हैं। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। वहीं, इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होना होगा, जिसकी जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी। इसके अलावा, सीजीएल टियर 2 एग्जाम 18, 19 और 20 जनवरी, 202को आयोजित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।