Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Police Constable Answer Key 2023: हो गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की जारी, ssc.nic.in पर कर लें चेक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 12:46 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की (SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023) उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबाइट ssc.nic.in पर रिलीज कर दी गई है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर वे संतुष्ट नहीं है तो वे विरोध भी दर्ज करा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर करें विजिट।

    Hero Image
    SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की पर बड़ी अपडेट, इस दिन होगी रिलीज

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा (SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023) देने वाले इस वक्त बड़ी बेसब्री से आंसर-की राह देख रहे हैं। इन कैंडिडेट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि कर्मचारी चयन आयोग ने एग्जाम की आंसर-की रिलीज कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि आयोग अब किसी भी वक्त प्रोविजनल उत्तरकुंजी का एलान कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    अगर पिछले सालों के ट्रेंड को देखें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसएससी आमतौर पर परीक्षा के एक या दो दिन के भीतर उत्तर जारी कर देता है। अब अगर SSC इसी ट्रेंड को फॉलो करता है तो फिर उत्तर कुंजी आज या कल में एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर पर जारी कर सकता है, क्योंकि 3 दिसंबर, 2023 को ही परीक्षा समाप्त हो चुकी है।

    हालांकि, उत्तर कुंजी तिथि की जारी होने के संबंध में कोई आधिकारिक तिथि और समय की घोषणा नहीं की गई है। इसलि, जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ी अपडेट चेक करते रहें।

    SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023: इन डिटेल्स की होगी जरूरत

    उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और पासवर्ड डिटेल्स का उपयोग करना होगा। इसके बाद, उत्तर कुंजी आपके सामने स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

    SSC Delhi Police Constable Answer Key 2023: ऑब्जेक्शन उठाने का मिलेगा मौका

    एसएससी की ओर से दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा। अगर किसी कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके किसी प्रश्न का उत्तर ठीक नहीं है तो वे इसके लिए निर्धारित साक्ष्य के साथ ऑब्जेक्शन दर्ज करा पाएंगे। इसके बाद इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: SSC CGL Final Result 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का हुआ एलान, ssc.nic.in पर इन आसान स्टेप्स से करें चेक