Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Final Result 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का हुआ एलान, ssc.nic.in पर इन आसान स्टेप्स से करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 09:59 AM (IST)

    आयोग ने एसएससी सीजीएल रिजल्ट ( SSC CGL Final Result 2023) के संबंध में जारी सूचना में कहा है कि 10 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। SSC ने परिणाम नोटिफिकेशन में उनके रोल नंबर का जिक्र भी किया है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर यह डिटेल्स चेक कर सकते हैं। बता दें कि टियर 2 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया गया था।

    Hero Image
    SSC CGL Final Result 2023: एसएससी सीजीएल रिजल्ट का हुआ एलान, ssc.nic.in पर करें चेक

    एजुेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल फाइनल रिजल्ट ( SSC CGL Final Result 2023) की घोषणा कर दी है। एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन ( Combined Graduate Level Examination, CGL) (सीजीएल) परिणाम 2023 का एलान आधिकारिक वेबसाइट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर की है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर लें। बता दें कि एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के माध्यम से कुल 8,415 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा है कि, 10 अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है। SSC ने परिणाम नोटिफिकेशन में उनके रोल नंबर का जिक्र भी किया है। कैंडिडेट्स पोर्टल पर देख सकते हैं।

    SSC CGL Final Result 2023: अक्टूबर में हुई थी टियर 2 की परीक्षा 

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल टियर 1 का परिणाम 19 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था। इसके बाद टियर 2 परीक्षा 26 अक्टूबर, 2023 से 27 अक्टूबर, 2023 को कराई गई थी। वहीं, अब फाइनल नतीजों का एलान कर दिया गया है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी परिणाम देख सकते हैं। 

    SSC CGL Final Result 2023: सीजीएल फाइनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    सबसे पहले उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर, "परिणाम" सेक्शन देखें। अब यहां सीजीएल फाइनल रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। अब आप उसमे अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: SSC CGL Tier 2 Answer Key 2023: रिलीज हुई एसएससी सीजीएल टियर 2 की आंसर-की, 1 Nov तक दर्ज कराएं आपत्ति