SSC JHT Exam City Slip 2025: एसएससी ने जारी की सीएचटीई पेपर-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
एसएससी की ओर से (SSC CHTE Paper-II) के लिए परीक्षा शहर की सूची जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम स्टी स्लिप डाउनलोड कर सकते ...और पढ़ें

SSC CHTE Exam City Slip 2025: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर ट्रांसलेटर, और हिंदी प्रध्यापक परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार (SSC CHTE Paper-I) में सफल हुए थे। वे अब SSC CHTE Paper-II की परीक्षा में शामिल होने के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।

SSC JTE Exam CitySlip 2025: ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
एसएससी की ओर से SSC CHTE Paper-II के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। उम्मीदवरा यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
- एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एग्जाम सिटी स्लिप सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद SSC CHTE Paper-II City Slip पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- लॉगिन करने के बाद एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
एसएससी की ओर से पेपर-2 का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 14 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। पेपर-2 में उम्मीदवारों से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। यह एक डिस्क्रिप्टिव प्रकार का पेपर होगा। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये कुल 457 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इतनी मिलेगी सैलरी
इस परीक्षा में यनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पदानुसार सैलरी प्रदान की जाएगी। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये, सीनियर ट्रांसलेटर को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये और सब- इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्डसे संबंधित अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: SSC Self Slot Selection 2025: सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन विंडो आज से एक्टिव, इन स्टेप्स से करें परीक्षा शहर और तिथि का चयन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।