Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL Tier 2 2022: आज है एसएससी सीएचएसएल टियर टू आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, पढ़ें डिटेल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 01:02 PM (IST)

    SSC CHSL Tier 2 2022 एसएससी सीएचएसएल टियर-2 2022 उत्तर कुंजी का लिंक 4 जुलाई को एक्टिव किया गया था। उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉस शीट भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भी उपलब्ध कराई गई थी। आयोग ने जारी आधिकारिक सूचना में यह भी कहा है कि उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परिणाम घोषित होने से पहले अपना option-cum-preference प्रस्तुत करना होगा।

    Hero Image
    SSC CHSL Tier-2 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर टू आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है।

    एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Tier-2 2022: एसएससी सीएचएसएल टियर टू आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का आज आखिरी मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, 06 जुलाई, 2023 को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल, सीएचएसएल (10+2) परीक्षा, 2022 की टियर 2 उत्तर कुंजी के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। उम्मीदवारों को इसलिए सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर समय से ऑब्जेक्शन दर्ज करवा दें। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि 6 जुलाई के बाद प्राप्त किसी भी चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

    SSC CHSL Tier-2 2022: इस दिन जारी हुई थी आंसर-की 

    एसएससी सीएचएसएल टियर-2 2022 उत्तर कुंजी का लिंक 4 जुलाई को एक्टिव किया गया था। उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों के लिए रिस्पॉस शीट भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर भी उपलब्ध कराई गई थी। उम्मीदवार अपने पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का यूज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    आयोग ने जारी आधिकारिक सूचना में यह भी कहा है कि उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परिणाम घोषित होने से पहले अपना option-cum-preference प्रस्तुत करना होगा। एसएससी जल्द ही एक नोटिस अपलोड करेगा और उम्मीदवारों की प्राथमिकताएं भरने के लिए विंडो ओपन की जाएगी। वहीं, वे उम्मीदवार निर्धारित अवधि के दौरान अपने प्रेफरेंस नहीं भरते हैं, उन्हें इसके लिए कोई और दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए कैंडिडेट्स समय से अपनी वरीयताएं भर दें।

    एसएससी ने हाल ही में एमटीएस, हवलदार परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 1558 रिक्तियों पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।  

    यह भी पढ़ें: SSC CHSL Tier II 2022 Answer Key: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल आंसर-की, कल तक दर्ज कराएं आपत्ति, ये देनी होगी फीस