Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2025: एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड जल्द हो सकते हैं जारी, 8 से 18 सितंबर तक परीक्षा होगी आयोजित

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:17 AM (IST)

    एसएससी की ओर से सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम अपने निर्धारित तिथियों 8 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। भर्ती के जरिये कुल 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    SSC CHSL 2025 Admit Card जल्द होंगे जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम का आयोजन 8 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाना है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके एडमिट कार्ड इसी वीक में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे। इसके बाद सभी अभ्यर्थी अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय तिथियों पर ही होगा एग्जाम

    आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एसएससी सीएचएसएल एग्जाम डेट में बदलाव को लेकर जानकारी प्रसारित हो रही है। लेकिन एसएससी की ओर से इस एग्जाम का आयोजन अपने तय समय पर करवाया जायेगा। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी एग्जाम की तैयारियों को जारी रखें।

    एडमिट कार्ड इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

    एसएससी की ओर से आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही इन स्टेप्स को फॉलो कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    • एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी अपने रीजन की एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    एसएससी सीएचएल टियर 1 एग्जाम पैटर्न

    एसएससी की ओर से यह परीक्षा टियर 1 एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में क्वेश्चन इंग्लिश भाषा (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस विषयों से पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र चार भागों में विभाजित होगा, प्रत्येक विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। परीक्षा के लिए 60 मिनट निर्धारित हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों को 80 मिनट का समय दिया जाएगा।

    जो भी अभ्यर्थी टियर 1 एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे वे टियर 2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3131 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- IBPS RRB 2025: आईबीपीएस पीओ, क्लर्क के 13271 पदों पर आवेदन स्टार्ट, फीस, योग्यता सहित पूरी डिटेल करें चेक

    comedy show banner