SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के संबंध में जारी हुई यह अहम सूचना, 8 जून है आवेदन की लास्ट डेट
SSC CHSL 2023 एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून 2023 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर वे आवेदन करना ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के संबंध में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एक अहम सूचना जारी की है। आयोग ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (Combined Higher Secondary Level Examination, CHSL Exam) (सीएचएसएल) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र जमा कर दें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट पर भारी ट्रैफिक के कारण लॉगिन में समस्या हो सकती है। इसलिए इससे बचने के लिए अंतिम तिथि तक इंतजार न करें, बल्कि समय रहते आवेदन कर दें।
आधिकारिक वेबासइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून, 2023 है। ऐसे में, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अगर वे आवेदन करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर दें। आयोग ने अगस्त 2023 में एसएससी सीएचएसएल 2023 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में होगा। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। हालांकि, महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति (एससी) , अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग व्यक्तियों (PwBD) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
बता दें कि हाल ही में आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी थी। फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया था। भ्यर्थियों को फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करने के लिए कहा गया था। अभ्यर्थियों को बताते चलें कि एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।