Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2022 Answer Key: एसएससी सीजीएल एग्जाम की फाइनल आंसर की हुई जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    By Jagran NewsEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 29 May 2023 07:18 PM (IST)

    SSC CGL 2022 Answer Key एसएससी की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार फाइनल आंसर की एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CGL 2022 Answer Key: एसएससी सीजीएल 2022 की फाइनल आंसर की हुई जारी।

    SSC CGL 2022 Answer Key: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है। फाइनल आंसर की आज यानी की 29 मई को ऑनलाइन माध्यम से जारी की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2022 एग्जाम में भाग लिया था वे आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। अभ्यर्थियों को बताते चलें कि एसएससी सीजीएल का फाइनल रिजल्ट 13 मई को जारी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएससी सीजीएल 2022 फाइनल आंसर की डायरेक्ट लिंक

    SSC CGL Tier 2 Final Answer Key Download 2023: इन स्टेप्स से डाउनलोड करें फाइनल आंसर की

    एसएससी सीजीएल 2022 की फाइनल आंसर की प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको एसएससी सीजीएल 2022 फाइनल आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एक नए पेज पर आपको रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

    SSC CGL 2022 Final Answer Key: 12 जून तक डाउनलोड कर सकते हैं आंसर की

    एसएससी की ओर से एसएससी सीजीएल 2022 फाइनल आंसर की आज यानी की 29 मई को जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी फाइनल आंसर की 12 जून 2023 तक डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल टियर 2 की परीक्षा 2 से 7 मार्च 2023 तक निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर आयोजित की गयी थी जिसमें 62 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उम्मीदवार ध्यान रखें की वे फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं। फाइनल आंसर की अंतिम व सर्वमान्य होगी।