Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CHSL 2023 Exam: सीएचएसएल टियर 1 आज से, एग्जाम देने जा रहे हैं तो ध्यान रखें ये नियम, नहीं होगी कोई परेशानी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 08:17 AM (IST)

    SSC CHSL 2023 Exam अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ-साथ एक वैध मूल फोटोआईडी जैसे- आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट में से कोई भी दस्तावेज अपने साथ लेकर आना होगा। इसके अलावा अभ्ययर्थियों को निर्धारित समय पर एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिलेगी।

    Hero Image
    SSC CHSL Tier 1 Exam 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा आज, 02 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है।

     एजुकेशन डेस्क। SSC CHSL Tier 1 Exam 2023: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा आज यानी कि 02 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Combined Higher Secondary Level, CHSL Examination) के लिए हॉल टिकट पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं, अब कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। इसके अलावा, उम्मीदवारों को कुछ अन्य नियमों का पालन करना जरूरी है। आइए डालते हैं एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ-साथ एक वैध मूल फोटोआईडी जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट में से कोई भी दस्तावेज अपने साथ लेकर आना होगा।

    -अभ्यर्थियों को अपने साथ तीन लेटेस्ट तस्वीर भी साथ लेकर जाना, इसकी जरूरत एग्जाम में पड़ सकती है।

    -उम्मीदवारों को एग्जाम में रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2023 परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।

    -परीक्षा में मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लू ट्रुथ, पैन ड्राइव समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की पाबंदी है। अगर कोई भी अभ्यर्थी इन चीजों के साथ पकड़ा जाता है तो फिर उस पर नियमानुसर कार्रवाई की जाएगी। 

    बता दें कि इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।  आयोग कल, ग्रेड सी और डी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगा। इसके बाद उम्मीदवर इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: SSC CHSL Admit Card 2023: टियर 1 परीक्षा 2 अगस्त से, इन लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड सभी रीजन के लिए

    यह भी पढ़ें: SSC Steno Notification 2023: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड- 'C' एवं 'D' भर्ती के लिए कल जारी होगा नोटिफिकेशन

    comedy show banner
    comedy show banner