Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier 1 Result 2024: सीजीएल टियर 1 रिजल्ट अगले सप्ताह हाे सकता है घोषित, ssc.gov.in पर कर पाएंगे चेक

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:23 PM (IST)

    सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य पूछी गई जानकारी एंटर करें। इसके बाद नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अभ्यर्थी भविष्य के लिए रख सकते हैं। यह परीक्षा सितंबर में आयोजित की गई थी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर उम्मीदवार विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CGL Tier 1 Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग जल्द करेगा सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर वन परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in पर रिलीज किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद सीजीएल टियर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Tier 1 Result 2024:  9 से 26 सितंबर तक हुई थी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा  

    कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित किया गया था। एगजाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की 4 अक्टूबर, 2024 को जारी की थी। उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर तक अस्थायी उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने का अवसर दिया गया था। अब उम्मीदवारों को नतीजो का इंतजार है, जिसके जल्द जारी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। चूंकि अभी एसएससी की ओर से रिजल्ट की डेट के संबंध में कोई घोषणा नहीं की है तो इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें अपडेट मिल सके। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। 

    How To Check SSC CGL Tier 1 Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर, एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 (एक बार घोषित होने के बाद) शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    SSC CGL Tier 2 Result 2024: सीजीएल टियर 2 में होना होगा शामिल 

    एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के अगले चरण यानी कि टियर 2 एग्जाम में हिस्सा लेना होगा। इस चरण की परीक्षा के बारे में डिटेल्स जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।