Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Result 2024 Tier 1: एसएससी सीजीएल रिजल्ट जल्द हो सकता है घोषित, केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा परिणाम

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 12:11 PM (IST)

    एसएससी की ओर से सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी केवल 4 स्टेप्स में इसे चेक कर पाएंगे। जो उम्मीदवार पहले चरण की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे टियर 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। एग्जाम का आयोजन 18 19 और 20 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    SSC CGL Result 2024 Tier 1 जल्द ssc.gov.in पर होगा घोषित।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Examination 2024 Tier I) परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 से 26 सितंबर तक संपन्न करवाया गया था। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था जिनको परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। SSC की ओर से इस भर्ती के टियर 2 एग्जाम के लिए डेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है ऐसे में अनुमान है कि जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। परिणाम केवल ऑनलाइन ही घोषित किया जायेगा, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 4 स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। इसके अलावा अगर परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ तो उसमें सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर/ नाम दर्ज होगा। रिजल्ट केवल 4 स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा जो निम्नलिखित हैं-

    • SSC CGL Result 2024 Tier 1 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा उस पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करना होगा या रिजल्ट के पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकेंगे।

    रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी होगा कटऑफ

    एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 जारी होने के साथ ही वर्ग के अनुसार कटऑफ भी जारी कर दिया जायेगा। जो अभ्यथी तय कटऑफ प्राप्त कर लेंगे केवल वे ही भर्ती के अगले चरण टियर 2 एग्जाम में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। एसएससी की ओर से वर्ग के अनुसार न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स जनरल श्रेणी के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और एससी/ एसटी के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है।

    इन डेट्स में होगा टियर-2 एग्जाम

    एसएससी की ओर से सीजीएल दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा की जा चुकी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर 2 एग्जाम देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Junior Assistant: उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती का एलान, 2702 पदों के लिए आवेदन 23 दिसंबर से होंगे शुरू

    comedy show banner
    comedy show banner