SSC CGL Final Answer Key 2024 जारी, अभ्यर्थियों ने फाइनल रिजल्ट और नॉर्मलाइजेशन पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा मामला
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 रिजल्ट (SSC Combined Graduate Level tier 2 Examination CGL 2024) की घोषणा 12 मार्च 2025 को की थी। नतीजे जारी होने के बाद अब फइनली उत्तरकुंजी रिलीज की गई है। एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम की घोषणा 5 दिसंबर 2024 को की गई थी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर 2 (SSC Combined Graduate Level tier 2 Examination, CGL 2024) एग्जाम की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। आयोग ने नतीजे के बाद, अब अंतिम उत्तरकुंजी का लिंक भी आधिकारिक पोर्टल https://ssc.gov.in/ पर एक्टिव कर दिया है। इसी बीच, परीक्षार्थियों ने सीजीएल रिजल्ट और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। साथ ही फाइनल उत्तरकुंजी जल्द करने की मांग भी की। हालांकि, आयोग की तरफ से अंतिम उत्तरकुंजी पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों ने क्या है, नीचे देखिए पोस्ट।
अभिनय मैथ्स नाम के हैंडल ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, SSC CGL 2024 के नॉर्मलाइजेशन और फाइनल रिजल्ट में कई गड़बड़िया है । और इस सब का जिम्मेदार है आयोग , आयोग को ना अपनी जिम्मेदारी से मतलब है ना ही बच्चों के भविष्य की। पूरा पोस्ट नीचे देख सकते हैं।
SSC CGL 2024 के नॉर्मलाइजेशन और फाइनल रिजल्ट में कई गड़बड़िया है । और इस सब का जिम्मेदार है आयोग , आयोग को ना अपनी जिम्मेदारी से मतलब है ना ही बच्चों के भविष्य की ।
— Abhinay Maths (@abhinaymaths) March 17, 2025
SSC जल्द से जल्द SSC CGL 2024 Tier-2 Final Answer Key और Marks public करो #SSC_RELEASE_CGL2024_FINALANSKEY… pic.twitter.com/hEBxTiSk6V
इसी तरह एक श्रद्धा नाम की यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, SSC CGL 2024 के परिणामों में विसंगित हैं। Raw मार्क्स बहुत कम थे लेकिन नॉर्मलाइजेशन के बाद, उनका स्कोर dramatically रूप से बढ़ गया।
Discrepancies emerging in SSC CGL 2024 results?
— श्रद्धा | Shraddha (@immortalsoulin) March 17, 2025
Raw marks were too low but after normalisation, their score became dramatically higher.
- Authorities must release final answer key
- Give a proper explanation on normalisation
- Reform the process
- Address concerns of students pic.twitter.com/vU1UyBvcLg
SSC CGL Result 2024: फाइनल आंसर-की के साथ-साथ रिस्पॉस शीट और मार्क्स भी किए जारी
एसएससी सीजीएल टियर 2 आंसर की 2024 के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और क्वालिफाईड और नॉन-क्वालिफाईड कैंडिडेट्स के मार्क्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार 17 अप्रैल, 2025 की शाम 6 बजे तक अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके इन्हें देख सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।