SSC CGL Typing Test: एसएससी ने कैंसिल की सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, इस तारीख को होगा दोबारा एग्जाम, करें चेक
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में सीजीएल टियर 1 एग्जाम के लिए एडिशनल रिजल्ट की घोषणा की थी। यह आधिकारिक वेसबाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में 609 अतिरिक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी कैंडिडेट्स के लिए 20 जनवरी 2025 को टियर II एग्जाम कंडक्ट कराया जा चुका है। इन अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र 18 जनवरी 2025 को जारी किए गए थे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में आयोजित सीजीएल टाइपिंग टेस्ट को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा को कैंसिल करने के साथ ही आयोग की ओर से एग्जाम की ओर से नई तिथि भी जारी कर कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर नई डेट्स चेक कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में आयोजित होने वाली सीजीएल टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड) में तकनीकी खामियों के मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके चलते अब यह एग्जाम कैंसिल किया जा रहा है। दोबारा अब यह परीक्षा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 01:00 बजे से होगा। वहीं, एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अपलोड करने की संभावित तिथि 27 जनवरी, 2025 होगी। नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, इस परीक्षा से सभी संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
SSC CGL Typing Test 2025: 5 दिसंबर को जारी हुआ था सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट
सीजीएल टियर 1 की रिजल्ट की घोषणा 5 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था। पहले चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सेकेंड फेज में शामिल होना था, जो कि 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित किया गया है। हालांकि, अब 18 जनवरी, 2025 को सेकेंड शिफ्ट में कंडक्ट कराए गए इस एग्जाम में टेक्निकल प्रॉब्लम रिपोर्ट की गई थी, जिसके चलते यह परीक्षा रद्द करके दोबारा 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
SSC CGL Typing Test 2025: 9 से 26 सितंबर के बीच हुई सीजीएल टियर 1 परीक्षा
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन के लिए टियर 1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। पहले चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 09 से 26 सितंबर, 2024 को किया गया था। देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम आयोजित होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। आयोग ने फिर उम्मीदवारों द्धारा उठाई गई चुनौतियों की जांच एक्सपर्ट पैनल की ओर से कराने के बाद दिसंबर में नतीजे जारी कर दिए थे। वहीं, हाल ही में आयोग की ओर से पहले चरण के लिए एडिशनल रिजल्ट जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।