Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Additional Result: सीजीएल टियर I एडिशनल रिजल्ट की हुई घोषणा, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 12:27 PM (IST)

    सीजीएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो चुका है। यह परीक्षा 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। टियर 1 एडिशनल रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा आखिरी दिन यानी कि बीस जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 18 जनवरी 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

    Hero Image
    SSC CGL Additional Result ssc.gov.in पर कर पाएंगे चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल टियर I 2024 एग्जाम के लिए एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से यह नतीजे आधिकारिक वेसबाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही, इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब एग्जाम के अगले चरण यानी कि टियर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमीशन की ओर से इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसके मुताबिक, 609 अतिरिक्त उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन सभी, अभ्यर्थियों को अब 20 जनवरी, 2025 को टियर II में उपस्थित होना होगा। वहीं, ये उम्मीदवार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज 18.01.2025 को शाम 07:00 बजे से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। नोटिस में आगे यह भी कहा गया है कि, किसी भी अन्य प्रश्न के लिए उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आसानी से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। 

    SSC CGL Additional Result: सीजीएल टियर I एडिशनल रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सीजीएल टियर I एडिशनल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर SSC CGL टियर 1 अतिरिक्त रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और एक नया पेज खुलेगा। अब, पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2024 टियर I अतिरिक्त परिणाम सूची पर क्लिक करें। रोल नंबर जांचें और इसे डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

    दिसंबर में जारी हुए सीजीएल टियर 1 एग्जाम रिजल्ट 

    बता दें कि सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जून से 27 जुलाई, 2024 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन 09 से 26 सितंबर, 2024 को किया गया था। परीक्षा के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। वहीं, अब 5 दिसंबर, 2025 को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया था। इसके बाद, अब एडिशनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेसबाइट पर विजिट करना होगा।