SSC CGL 2024: 9 सितंबर से होगी कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, आवेदन में सुधार 10 अगस्त से
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा की तारीखों का ऐलान (SSC CGL Exam Date 2024) बृहस्पतिवार 8 अगस्त को करते हुए इसके पहले चरण टियर 1 का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किए जाने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त आयोग ने उम्मीदवारों को पूर्व में सबमिट किए गए अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार या संशोधन का भी मौका दिया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC CGL परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों स्नातक योग्यता वाले घोषित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार, 8 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार इस परीक्षा पहले चरण टियर 1 का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक किया जाएगा।
हालांकि, SSC ने CGL परीक्षा 2024 के टियर 1 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्र को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तिथि की जानकारी अपनी अधिसूचना में नहीं दी है। पूर्व परीक्षाओं के पैटर्न को देखें तो SSC CGL 2024 टियर 1 के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने की तिथि से 3-4 दिन पहले जारी कर सकता है। आधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर प्रकाशित होने वाली सूचनाओं पर नजर रखें।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद में काम करने का मौका, यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट की भर्ती, आवेदन ईमेल से
SSC CGL Exam Date 2024: आवेदन में सुधार 10 अगस्त से
दूसरी तरफ, SSC ने CGLE 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को पूर्व में सबमिट किए गए अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार या संशोधन का मौका दिया है। ऐसे में जिस किसी भी उम्मीदवार को अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार या संशोधन करना है, वे आयोग द्वारा 10 अगस्त की सुबह 1 बजे से 11 अगस्त की रात 11 बजे के बीच ओपेन की जाने वाली अप्लीकेशन करेक्शन विंडो के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SSC ने इस अवधि के बाद किसी भी प्रकार के संशोधन की अनुमति नहीं दिए जाने की घोषणा की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।