Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Schools Holiday Calendar 2024: टीचर्स को नहीं मिलेगी समर वेकेशन की छुट्टी, इन त्योहारों पर नहीं मिलेगा अवकाश

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 01:10 PM (IST)

    Schools Holiday Calendar 2024 हालांकि यह हॉलीडे केवल स्टूडेंट्स के लिए है। इस दौरान टीचर्स और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। समर वेकेशन्स के दौरान पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग और स्पेशल क्लासेस के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा विभाग की ओर से अगले साल रामनवमी महाशिवरात्रि तीज जितिया जन्माष्टमी भैया दूज सहित अन्य फेस्टिवल्स के लिए मिलने वाली छुट्टियों को नहीं दिया गया है।

    Hero Image
    Schools Holiday Calendar 2024: बिहार शिक्षा विभाग ने हाल ही में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Schools Holiday Calendar 2024: बिहार शिक्षा विभाग ने हाल ही में छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसके मुताबिक, अब टीचर्स को समर वेकेशन की छुट्टी नहीं दी जाएगी। वहीं, कई त्योहारों पर मिलने वाले अवकाश इस बार नहीं दिया जाएगा। बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जारी अवकाश सूची के अनुसार, इस बार गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल 2024 से लेकर 15 मई, 2024 तक चलेगी। इस वर्ष अवकाश के दिनों में इजाफ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह हॉलीडे केवल स्टूडेंट्स के लिए है। इस दौरान टीचर्स और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। समर वेकेशन्स के दौरान पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग और स्पेशल क्लासेस के साथ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, विभाग की ओर से अगले साल रामनवमी, महाशिवरात्रि, तीज, जितिया, जन्माष्टमी, भैया दूज सहित अन्य फेस्टिवल्स के लिए मिलने वाली छुट्टियों को नहीं दिया गया है।

    नोटिस में यह भी कहा गया है कि किसी भी स्कूल के हेडमास्टर या प्रिंसिपल को कैलेंडर में उल्लिखित छुट्टियों के अलावा छुट्टियों की घोषणा करने का अधिकार नहीं है। कई त्योहारों पर हॉलीडेज नहीं मिलने पर सियासत भी तेज हो गई है। कई राजनेताओं ने अवकाश को खत्म करने पर ऐतराज जताया है। इसमें, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी सहित अन्य शामिल हैं।  

    जल्द जारी होगी डेटशीट 

    बिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जाएगी। वहीं, साल 2024 में भी परीक्षाएं फरवरी में होने के आसार हैं। 

    यह भी पढ़ें: BPSC TRE 2 Exam: बिहार सेकेंड फेज शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी, पढ़ें किस दिन होगा कौन सा पेपर

    यह भी पढ़ें: BPSC TRE 2 2023: बीपीएससी अध्यक्ष ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के संबंध में की ये बड़ी घोषणा, करें चेक