Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    School Winter Vacation 2025: देशभर में कई राज्यों ने विंटर वेकेशन का किया एलान, स्टेट वाइज जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:29 PM (IST)

    देशभर में शीतलहर जारी है। बढ़ती ठंड के साथ कोहरे और धुंध ने भी दस्तक दे दी है। ठंड को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों ने विंटर वेकेशन के लिए डेट्स की घोषणा कर दी है। जहां देश की राजधानी दिल्ली एवं हरियाणा में 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी वहीं यूपी एवं बिहार में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

    Hero Image
    School Winter Vacation 2025: राज्य के अनुसार जानें स्कूलों में कब तक रहेंगी छुट्टियां।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में सर्दी का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार, हरियाणा एवं देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों ने स्कूल में विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है। विभिन्न राज्यों के कई जनपदों में कोहरा एवं धुंध के चलते अधिकारियों ने भी छुट्टी की घोषणा की है। कई राज्यों में बढ़ती ठंड के चलते स्कूल की छुट्टियों को एक्सटेंड भी किया गया है। ऐसे में बच्चों एवं अविभावकों को यह जानना बेहद जरूरी है कि उनके राज्य/ जिले में कब तक के लिए सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में कब रहेगा अवकाश

    उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में शीतलहर के साथ ही कोहरा एवं धुंध छाई हुई है। ऐसे में कई जनपदों के डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। राज्य के बड़े शहरों, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मथुरा सहित अन्य जनपदों में भी स्कूल बंद हैं।

    राजधानी में कब तक रहेगा विंटर वेकेशन

    देश की राजधानी दिल्ली में सरकार की ओर से 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। 16 जनवरी से पुनः राज्य के सभी स्कूल ओपन कर दिए जायेंगे।

    पंजाब एवं राजस्थान में कब खत्म हो रहीं छुट्टियां?

    आपको बता दें कि राजस्थान में विंटर वेकेशन 6 जनवरी एवं पंजाब में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। हालांकि अगर ज्यादा ठंड बढ़ती है तो जिला अधिकारी या सरकार इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।

    हरियाणा में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

    दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में 15 जनवरी 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे।

    जम्मू- कश्मीर में रहेगा लम्बा वेकेशन

    जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रभाव ज्यादा रहता है। ऐसे में यहां 28 फरवरी 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश मिला है।

    बिहार में 11 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश

    पटना प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

    आपको बता दें कि देशभर में शीतलहर अभी जारी है। ऐसे में अगर ठंड बढ़ती है तो छुट्टियों को एक्सटेंड भी किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आप अपने स्कूल से संपर्क बनाये रखें एवं स्कूल ग्रुप से जुड़े रहें ताकी आपको पूरी जानकारी प्राप्त होती रहे।

    यह भी पढ़ें- School Holidays 2025: जनवरी से दिसंबर तक इन डेट्स में स्कूलों की रहेंगी छुट्टियां, यहां से चेक करें डेट वाइज हॉलिडे लिस्ट