Schools Colleges Reopening: स्कूल कब से खुलें 15 जुलाई को होगा तय, जानें एचआरडी मंत्रालय और स्कूल एजुकेशन सचिवों की बैठक की 7 मुख्य बातें
Schools Colleges Reopening स्कूलों के खोलने को लेकर 15 जुलाई 2020 को सीबीएसई की बची बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद ही फैसला किये जाने की बात की गयी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Schools Colleges Reopening: स्कूल रिओपेनिंग 2020 के सम्बन्ध में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा सचिव अनिता कारवाल, विभिन्न राज्यों के स्कूली शिक्षा सचिवों और केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के आयुक्त की कल 8 जून को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में स्कूलों के खोलने को लेकर 15 जुलाई 2020 को सीबीएसई की बची बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद ही फैसला किये जाने की बात की गयी। साथ ही, विभिन्न राज्यों द्वारा दो महीने तक स्कूलों के बंद रखने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें - Schools Colleges Reopening: कम सिलेबस और पढ़ाई के घंटों के साथ शुरु हो सकता है नया शैक्षणिक सत्र, सरकार ने मांगे सुझाव
ये हैं मीटिंग की मुख्य बातें:-
1-15 जुलाई को सीबीएसई की बची परीक्षाओं की समाप्ति के बाद ही स्कूलों के खोलने पर होगा फैसला
2-राज्यों द्वारा अभी दो महीने और स्कूलों को बंद रखने का दिया गया सुझाव
3-स्कूलों के साथ-साथ कोंचिग सेंटर्स भी अभी बंद रहेंगे
4-ऑनलाइन एजुकेशन से वंचितों के लिए स्कूलों को खोलने की बात की गयी
5-कक्षा 1 से 12 तक के लिए अलग-अलग चैनल खोलने का सुझाव
6-खुलने से पहले सोशल डिस्टैंसिंग और सेफ्टी की तैयारी स्कूल कर लें
7-सिलेबस कम नहीं किया जाएगा
इससे पहले, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कल जानकारी दी थी कि मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा सचिव और विभिन्न राज्यों के स्कूली शिक्षा सचिवों के साथ वीडियो हो रही बैठक हो रही है। संसाधन विकास मंत्री द्वारा साझा की गयी है जानकारी के अनुसार, "मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अनिता कारवाल और विभिन्न राज्यों के विदयालय शिक्षा सचिवों के साथ बैठक मेरे ही निर्देश पर हो रही है, जिसमें छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा, स्कूलों में सफाई के मुद्दों और ऑनलाइन / डिजिटल लर्निंग के मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।"

इससे पहले जागरण द्वारा 8 जून 2020 को होने वाली बैठक के बारे में खबर दी गयी थी। ऐसे समय में जबकि पूरे देश में कोविड-19 महामारी के कारण लगाये गये लॉक डाउन के बाद आज से अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया आज से शुरु हो गयी है, स्कूलों को खोले जाने को लेकर गहमा-गहमी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में स्कूलों के खोले जाने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों के साथ आम सहमति बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, दूसरी ओर कॉलेजों की रिओपेनिंग के बार में यूजीसी ने हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किये थे, जिनके अनुसार, वर्तमान छात्रों के लिए कक्षाओं का आयोजन 1 अगस्त से आरंभ किया जाना है, जबकि दाखिला प्राप्त छात्रों के लिए कक्षाएं 1 सितंबर 2020 से शुरु की जानी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
स्कूल रिओपेनिंग 2020 के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही जानकारी मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा सचिव और विभिन्न राज्यों के स्कूली शिक्षा सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज एक बैठक होने वाली है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के आयुक्त भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि स्कूल रिओपेनिंग 2020 की डेट और आवश्यक दिशा-निर्देशों को लेकर आज की बैठक में कोई आम सहमति बन जाए।
स्कूल रिओपेनिंग 2020 को लेकर एचआरडी मंत्रालय की एडवाइजरी
वैसे तो स्कूलों के खोले जाने का विषय राज्यों से जुड़ा है लेकिन एचआरडी मंत्रालय की ओर से स्कूल रिओपेनिंग 2020 को लेकर राज्यों को एडवाइजरी जारी की जा सकती है। आज जारी होने वाली एडवाइजरी से विभिन्न राज्यों में स्कूलों को फिर से खोले जाने के बारे में कोई साफ स्थिति बन पाएगी, बल्कि लगातार बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के प्रसार के बीच स्कूलों के खुलने के बाद परिसर में स्वास्थ्य सावधानियों के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग के पालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को लेकर भी विवरण जारी किये जा सकते हैं।
इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में एक चर्चा के दौरान कहा कि अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया बनायी जा सकती है, हालांकि इस सम्बन्ध में कोई भी निर्णय मौजूदा परिस्थितियों के आकलन के बाद ही किया जाएगा।
वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों को जल्द खोले जाने की गुहार लगाये जाने से लेकर स्कूलों में ध्यान में रखी जाने वाली सावधानियों के लिए कई प्राइवेट स्कूलों ने सुझाव केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को दिये हैं।
सम्बन्धित खबरें
Schools Reopening 2020: स्कूलों को खोलने की नहीं मिली है छूट, सरकार ने किया फेक न्यूज से सावधान
Reopening Schools: बिहार में स्कूल खोलने पर मंथन शुरू, शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
हरियाणा में महामारी में स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी का विरोध, कक्षाएं शुरू नहीं करने की सलाह

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।