Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #SyllabusForStudents2020: सीबीएसई स्कूलों में सिलेबस और पढ़ाई के घंटों को कम करने को लेकर सरकार ने मांगे सुझाव

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 09:23 AM (IST)

    ,SyllabusForStudents2020 एचआरडी मंत्री ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कम सिलेबस और पढ़ाई के घंटों पर विचार के दौरान इन सुझावों पर विचार कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    #SyllabusForStudents2020: सीबीएसई स्कूलों में सिलेबस और पढ़ाई के घंटों को कम करने को लेकर सरकार ने मांगे सुझाव

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। #SyllabusForStudents2020: सरकार नये शैक्षणिक सत्र में सिलेबस और पढ़ाई के घंटों को कम करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने थोड़ी ही देर पहले दी। एचआरडी मंत्री ने कहा कि देश भर के पैरेंट्स और टीचर्स से प्राप्त हो निवेदनों को देखते हुए नये शुरु होने वाले एकेडेमिक ईयर में सिलेबस और इंस्टक्शनल ऑर्स को कम किये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही एचआरडी मंत्री ने देश के सभी अध्यापकों और शिक्षाविदों से अपने विचार साझा करने की अपील भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों जरूरत पड़ी और पढ़ाई के घंटों को कम करने की?

    बता दें कि कोराना (कोविड-19) महामारी और इसके प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश में लगाये गये लॉक डाउन के कारण सभी गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, इनमें से शैक्षणिक कार्य, स्कूलों एवं कॉलेजों की परीक्षाएं, नये सत्र की कक्षाएं आदि भी शामिल हैं। दो माह से अधिक चले ल़ॉक डाउन के बाद अब जबकि पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है तो देश भर के स्कूलों और कॉलेजों को खोले जाने को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गयी है। साथ ही, लॉक डाउन के चलते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की कक्षाओं को पहले से ही हो चुके नुकसान और खोले जाने के बाद बचे पढ़ाई के समय को देखते हुए टीचर्स, पैरेंट्स और एजुकेशनिस्ट की तरफ से सिलेबस को कम करने की सिफारिशें की सरकार से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर की जा रहीं थीं। इसी के मद्देनजर एचआरडी मंत्री ने आज यह जानकारी दी कि सरकार सिलेबस और पढ़ाई के घंटे कम करने को लेकर विचार कर रही है और सभी स्टेकहोल्डर्स से इस सम्बन्ध में सुझाव देने की अपील भी की है।

    हैशटैग #SyllabusForStudents2020 से दे सकते हैं सुझाव

    एचआरडी मंत्री ने आज साझा की गयी जानकारी में टीचर्स और एजुकेशनिस्ट से सुझाव को ट्वीटर और फेसबुक के जरिए देने की अपील की है। सुझाव देने के लिए #SyllabusForStudents2020 हैशटैग को लगाते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय या एचआरडी मंत्री के ट्वीटर हैंडल या फेसबुक पेज पर जाकर अपना सुझाव दे सकते हैं।

    एचआरडी मंत्री ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए कम सिलेबस और पढ़ाई के घंटों पर विचार के दौरान इन सुझावों पर विचार किया जाएगा।