SBI PO Exam 2023: एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा की अंतिम दिनों में कैसे करें तैयारी, ये रहे टिप्स एंड ट्रिक्स
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर को किया जाना है। मेंस एग्जाम में कुछ ही दिन का ...और पढ़ें
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2 हजार पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर को किया जाना है। मुख्य परीक्षा की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए ये अंतिम दिन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इन दिनों में उम्मीदवार अपनी भर्ती तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं।
अगर आप भी इन बचे हुए दिनों में बेहतर तैयारी करके इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां से एग्जाम के अंतिम दिनों में तैयारी के लिए टिप्स प्राप्त कर सकते हैं जिससे आप एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
अंतिम दिनों के हिसाब से बनायें नया स्टडी प्लान
एसबीआई पीओ मेंस एग्जाम में बस कुछ दिन का समय बचा है, इसलिए अभ्यर्थी तुरंत ही एक नया स्टडी प्लान बनायें और उसमें सभी विषयों को जगह दें। स्टडी प्लान बनाने के बाद उसे एग्जाम तिथि तक स्ट्रिक्ट रूप से फॉलो करें, इससे आपकी तैयारी अवश्य ही अच्छी होगी।
रिवीजन अवश्य करें
इन अंतिम दिनों में अभ्यर्थी नया पढ़ने के साथ रिवीजन को डेली रुटीन में अवश्य शामिल करें। रिवीजन से आप पढ़ी हुई चीजों को भूलने से बचेंगे और साथ ही आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होने में मदद मिलेगी।

(Image-freepik)
पुराने प्रश्न पत्रों का करें अवलोकन
अभ्यर्थी अंतिम तैयारी के लिए पिछले वर्षों में प्रश्न पत्रों का अवलोकन अवश्य करें। इन प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आपको प्रश्न पत्र का पैटर्न और उसे हल करने वाले टाइम का अंदाजा होगा।
मॉक टेस्ट दें
अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट अवश्य दें। मॉक टेस्ट के माध्यम से आप पेपर हल करने में लगने वाले समय का अंदाजा लगा पाएंगे। अगर आपको प्रश्न पत्र हल करने में समय ज्यादा लग रहा है तो उसे एग्जाम आने तक मैनेज कर सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।