Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO 2023: एसबीआई पीओ भर्ती फेज-3 के लिए डेट्स का एलान, इन डेट्स में होगा इंटरव्यू, ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:27 PM (IST)

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2023 के लिए इंटरव्यू ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट की संभावित तिथियों की घोषणा नोटिफिकेशन जारी कर साझा की है। एसबीआई की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक साइकोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से की जाएगी वहीं ग्रुप एक्सरसाइज एवं पर्सनल इंटरव्यू की शुरुआत 21 जनवरी 2024 से की जाएगी।

    Hero Image
    SBI PO 2023: एसबीआई पीओ फेज 3 डेट्स की जानकारी यहां से करें प्राप्त।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2023 के लिए फेज 3 प्रक्रिया के लिए डेट्स का एलान कर दिया गया है। फेज 3 के अंतर्गत इंटरव्यू, ग्रुप एक्सरसाइज और साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। एसबीआई की ओर से डेट्स की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी डेट्स की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO 2023: इन डेट्स में आयोजित होगा फेज 3

    अधिसूचना के मुताबिक साइकोमेट्रिक टेस्ट की शुरुआत 16 जनवरी 2024 से होगी। इसके अलावा ग्रुप एक्सरसाइज एवं पर्सनल इंटरव्यू की शुरुआत 21 जनवरी 2024 से की जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की ये डेट्स संभावित हैं, इन डेट्स में बदलाव का अधिकार एसबीआई के पास सुरक्षित है।

    SBI PO 2023 Interview, Group Exercise, Psychometric Test Dates: इतने पदों पर होनी है भर्ती

    इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से जनरल श्रेणी के 810 पदों, ओबीसी के 540 पदों, ईडब्ल्यूएस के 200 पदों, एससी के 300 पदों और एसटी के 150 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    SBI PO 2023: इस तरीके से होगा उम्मीदवारों का चयन

    इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए फेज 3 में प्राप्त अंकों और फेज 2 एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज नहीं होंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा केवल उन उम्मीदवारों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन हुए शुरू, dsssb.delhi.gov.in पर करें अप्लाई