SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द sbi.co.in पर होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा के आयोजन के चंद दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेसबाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। उम्मीद है कि बैंक जल्द ही नतीजों का एलान करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्य परीक्षा का आयोजन अगले महीने यानी कि अप्रैल में होना है। इसलिए उम्मीद है कि जल्द ही परिणाम जारी किए जा सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक बैंक की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि SBI के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.inपर विजिट करते रहें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 22, 27, 28 और 1 मार्च, 2025 को यह एग्जाम पूरे देश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। वहीं, अब परीक्षार्थियों को नतीजों का इंतजार है, जो कि जल्द घोषित हो सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के अगले चरण में शामिल होना होगा। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
SBI Clerk Prelims Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक करियर वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
स्टेप 2: यहां, नीचे स्क्रॉल करें और 'Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) Result' लिंक खोजें।
स्टेप 3: नए पेज पर आवश्यक लॉगिन विवरण- जैसे, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड एंटर करें।
स्टेप 4: अब आपका प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5: अपना SBI क्लर्क रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए इसे सुरक्षित रखें।
SBI Clerk Prelims Result 2025 Date : इस तारीख तक भराए गए थे इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म
एसबीआई क्लर्क भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 7 जनवरी 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। इस दौरान, इच्छुक उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना था। वहीं फरवरी- मार्च में परीक्षा कराई गई थी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।