CUET UG 2025: अब सीयूईटी यूजी फॉर्म भरने में न करें देरी, आज है लास्ट डेट, इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन 8 मई 2025 से 1 जून 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन से पहले परीक्षार्थियों को एग्जाम सिटी स्लिप और हॉल टिकट जारी किए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी (CUET UG 2025) फाॅर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स को अब अप्लाई करने में देरी नहीं करनी चाहिए। इसके पीछे की वजह यह है कि, कल यानी कि 22 मार्च, 2025 को इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अब चूंकि अप्लाई करने की आखिरी तारीख नजदीक है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फटाफट एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
सीयूईटी यूजी परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2025 प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, एनटीए की ओर से एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया ओपन की जाएगी। यह 24 मार्च, 2025 को ओपन होगी और 26 तारीख तक खुली रहेगी। इस अवधि में कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में चेंज करने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 08 मई, 2025 से शुरू होगा। यह एग्जाम 1 जून, 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा।
CUET UG Registration 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए कौन कर सकता है आवेदन
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडे्ट्स 12वीं कक्षा/ समकक्ष परीक्षा पास होने वाले परीक्षार्थी इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CUET UG Registration 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 1 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 22 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट- 23 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन होने की शुरुआत- 24 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख- 26 मार्च, 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयेाजन- 8 मई से 1 जून 2025
- सीयूईटी यूजी परीक्षा कितनी भाषाओं में होगी आयोजित- 13 लैंग्वेज
Common University Entrance Test, UG Registration 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन ओवदन
- आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- अब सीयूईटी यूजी 2025 पंजीकरण लिंक" पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके खाते में लॉगिन करें।
- सभी जरूरी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और पुष्टि पेज को डाउनलोड करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।