एसबीआई क्लर्क प्रीलिम एडमिट कार्ड यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, परीक्षा 20 सितंबर से होगी स्टार्ट
एसबीआई की ओर से जूनियर असोसिएट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 21 एवं 27 सितंबर 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं जिसे आवेदनकर्ता ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं और अभी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर इस इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी। प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 निर्धारित है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न
एसबीआई प्रीलिम एग्जाम में मल्टीपल च्वाइस वाले कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में 3 सेक्शन होंगे। सेक्शन वाइज इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटीज से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हल करने के लिए 60 मिनट समय दिया जायेगा।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक प्रदान किया जायेगा वहीं प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। ऐसे में अगर अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का उत्तर न मालूम हो तो उस पर तुक्का लगाने से बचें।
इन डेट्स में होगी परीक्षा
एसबीआई की ओर से परीक्षा 20, 21 एवं 27 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। सभी अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। निर्धारित समय के बाद आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जायेंगे।
प्रीलिम एग्जाम होने के बाद जो अभ्यर्थी इसमें सफलता प्राप्त कर लेंगे उनको मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा। मेंस एग्जाम के बाद अंत में इंटरव्यू का आयोजन होगा। सभी चरणों के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार होगी। भर्ती के जरिये कुल 5180/रेगुलर (810 बैकलॉग) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।