Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2023: जज्बा हो तो ऐसा... डिलीवरी के 3 घंटे बाद यह छात्रा परीक्षा में हुई थी शामिल

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 09:03 AM (IST)

    Bihar Board 10th Result 2023 कहते हैं न कि हिम्मत करने वालो की कभी हार नहीं होती। इस बात को सच साबित कर दिखाया है बिहार के बांका जिले की एक छात्रा ने। यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली इस छात्रा ने डिलीवरी के 3 घंटे बाद परीक्षा दी थी।

    Hero Image
    Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा समाप्त।

    एजुकेशन डेस्क। Bihar Board 10th Result 2023: कहते हैं कि जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है। कुछ इसी बात को सच साबित कर दिखाया है बिहार बोर्ड दसवीं की एक छात्रा ने। इस साल बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में एक ऐसी छात्रा शामिल हुई थीं, जिसने एग्जाम से चंद घंटे पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया और फिर इसके बाद वह परीक्षा में शामिल हुई थी। डिलीवरी के बाद अमूमन, जहां महिलाओं को रिकवरी में काफी समय लग जाता है। वहीं, इस छात्रा ने पेपर न छूट जाए और साल कहीं न बर्बाद हो जाए। इससे बचने के लिए उसने प्रसव प्रक्रिया के तीन घंटे बाद ही परीक्षा में शामिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बांका जिले का है। इस जिले में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का नाम रुक्मिणी कुमारी है। यह दसवीं की छात्रा है। PTI के अनुसार, इस छात्रा ने सुबह बच्चे को जन्म दिया और फिर इसके तीन घंटे बाद ही साइंस की परीक्षा थी और वह उसमे शामिल हुई। वहीं इस साल के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। 

    Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट जांचने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। अब निर्दिष्ट बिहार 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें अब अगली विंडो पर, बीएसईबी रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉगिन करें। अब बिहार बोर्ड परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करें। 

    ऐसा रहा है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

    बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे अभी कुछ समय पहले ही घोषित किए गए हैं। परीक्षा में 83 फीसदी स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक के बीच बराबरी रही है। दोनों ने ही 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ स्ट्रीम में टॉप किया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2023: पिछले 5 सालों में ऐसा रहा है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, नतीजे कुछ देर में