RSSB: राजस्थान एनएचएम भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों में फिर बदलाव, 13 हजार पदों के लिए अब 2 अप्रैल से आवेदन होंगे शुरू
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से एनएचएम एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत होने वाले भर्ती के लिए आवेदन की तिथियों में बदलाव किया गया है। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू की जानी थी जो अब 2 अप्रैल 2025 से स्टार्ट होगी। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 1 मई 2025 तय की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSSB) की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 मार्च से शुरू होनी थी जिसमें अब बदलाव किया गया है। आरएसएसबी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए अब एप्लीकेशन प्रॉसेस 2 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 मई 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंतर्गत भर्ती में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
13 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली गई है भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 13398 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से राजस्थान एनएचएम में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत कुल 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी बीच प्रकार से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके किया जा सकेगा। इसके अलावा rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके भी इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा जा सकेगा।
आवेदन के साथ सामान्य, ओबीसी (क्रीमीलेयर) से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), एससी/ एसटी और सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनको चयन के लिए रिटेन टेस्ट में भाग लेना। लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में करवाया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।