Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSSB answer key 2025: आरएसएसबी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आंसर की जारी, 30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

    राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर में इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2025 तक उस पर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    RSSB answer key 2025 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 2 जून से 16 जून 2025 के बीच कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। अब बोर्ड की ओर से इन सभी भर्तियों के लिए प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई हैं। जिन भी उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षाओं में भाग लिया था वे तुरंत ही आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अगस्त तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

    सभी भर्तियों के लिए वेबसाइट पर अपलोड किये गए मास्टर प्रश्न पत्र से अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इस दौरान अगर वे इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2025 रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के साथ प्रति आपत्ति के हिसाब से 100 रुपये दर्ज करना होगा। शुल्क का भुगतान SSO आईडी या ई-मित्र के माध्यम से किया जा सकता है।

    कैसे डाउनलोड करें मास्टर प्रश्न पत्र/ आंसर की

    • आरएसएसबी आंसर की/ मास्टर प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • यहां आपको मास्टर प्रश्न पत्र लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके अलावा आपको आंसर की सेक्शन में जाकर जिस भर्ती के लिए आंसर की डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
    • अब अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का अच्छे से मिलान कर लें।

    इन भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी आंसर की एवं मास्टर प्रश्न पत्र हुआ है जारी

    बोर्ड द्वारा दिनांक 02.06.2025 से 16.06.2025 तक आयोजित संविदा खण्ड कार्यक्रम अधिकारी भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-ZW325), संविदा मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता भर्ती-2025 (परीक्षा कोड 862MS), संविदा वरिष्ठ काउन्सलर भर्ती-2025 (परीक्षा कोड -918KB), सविंदा लेखा सहायक सीधी भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- NE690), संविदा फिजीयोथैरेपिस्ट सहायक भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-930xU), संविदा अस्पताल प्रशासक भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- SV576), संविदा रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-179US), संविदा ऑडियोलोजिस्ट भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- BF450), संविदा बायो मेडिकल इंजीनियर भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-857TC), संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- DF561), संविदा पब्लिक हैल्थ केयर नर्स भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-216LZ), संविदा साईकेट्रिक केयर नर्स भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- NZ500), संविदा डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- 225DZ), संविदा सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भर्ती 2025 (परीक्षा कोड- WY759), संविदा मेडिकल लैब टेक्नीशियन भर्ती-2025 (परीक्षा कोड-XQ439), संविदा कंपाउन्डर आयुर्वेद भर्ती-2025 (परीक्षा कोड 820BJ), संविदा फार्मा सहायक भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- 738SE), संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- PJ971), संविदा नर्स ग्रेड-2 भर्ती-2025 (परीक्षा कोड- GA306), पशुधन सहायक भर्ती-2024 (परीक्षा कोड-631BY) और संविदा लेखा सहायक भर्ती-2024 (परीक्षा कोड-P68) परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजियॉ बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर जारी की गई हैं।

    यह भी पढ़ें - BPSC Bharti 2025: बिहार AEDO भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, फीस, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक