Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB Stenographer Exam: कल होगी फेज-2 की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 04:41 PM (IST)

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कल यानी 29 जून को स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II फेज-2 की भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं।

    Hero Image
    RSMSSB Stenographer Exam: परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली:  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कल यानी 29 जून को स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II, फेज-2 की भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। दरअसल बोर्ड की ओर से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II, फेज-2 की भर्ती परीक्षा के लिए 26 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। अगर आप भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो परीक्षा के लिए आज ही एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। बता दें, यह परीक्षा 29 जून को विभिन्न केंद्रों में दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 4:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से संबंधित अन्य दिशा निर्देश के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से कुल 474 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट फेज-2 की भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अहम है। इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी दस्तावेज और एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें और परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से एक या आधे घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों।

    आज ही करें ये तैयारी

    अगर आप कल स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट फेज-2 की भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आज ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। इसके अलावा एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। साथ ही परीक्षा केंद्र में जाने से पहले  एडमिट कार्ड में बताए गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ जरूर रख लें।

    तनावमुक्त होकर परीक्षा दें

    उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा बेहद ही अहम है। इसलिए परीक्षा वाले दिन बिल्कुल भी तनाव न लें और शांत दिमाग से प्रश्नों को हल करें। साथ ही परीक्षा में समय का पूरा ध्यान रखें और किसी भी प्रश्न का जवाब हड़बड़ाहट में न दें। ध्यान रखें, अगर आप शांत दिमाग से परीक्षा देंगे तो परीक्षा में सफल होने की संभावना भी आपके लिए अधिक होगी।

    यह भी पढ़ें: UNIRAJ RESULT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट किया जारी, यहां uniraj.ac.in से करें चेक