RSMSSB Stenographer Admit Card: फेज-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, 29 जून को होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II की भर्ती के लिए फेज-2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB Stenographer Admit Card: 29 जून को होगी परीक्षा
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 26 जून को स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II की भर्ती के लिए फेज-2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, यह परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 29 जून, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने फेज-I सफलतापूर्वक पास कर लिया है, वे अब टाइपिंग टेस्ट और शॉर्टहैंड टेस्ट में शामिल होंगे। बता दें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को SSOID, यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II के कुल 474 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) फेज-2 की परीक्षा 29 जून को विभिन्न केंद्रों में दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 से 4:20 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से एक या आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचने का प्रयास करें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट (PA) ग्रेड-II, फेज-2 की परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "Admit Card" लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज कर अकाउंट लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एडमिट कार्ड को ध्यानपूर्वक पढ़ें
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ लें। साथ ही एडमिट कार्ड में अपना नाम, रोल नंबर, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र की जांच अच्छे से कर लें। आप चाहे तो परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाकर इसकी जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा वाले दिन अपने साथ जरूरी दस्तावेज को जरूर लेकर जाएं। अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।