ESB MP Admit Card 2025: पोस्ट-बेसिक और एमएससी नर्सिंग एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, इस esb.mp.gov.in साइट से करें डाउनलोड
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की ओर से पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग (PBBSc Nursing) और एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ESB MP Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की ओर से पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग (PBBSc Nursing) और एमएससी नर्सिंग (MSc Nursing) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, तो आप आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और अपनी माता के नाम के प्रथम दो अक्षर व अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक को दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी पहले ही निकालकर रख लें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हो।
कब होगी परीक्षा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) की ओर पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 01 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें, पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र में समय से पहुंचने का प्रयास करें। अन्यथा देरी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग चयन परीक्षा पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इन डॉक्यूमेंट्स को रखना न भूलें
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के साथ-साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक दस्तावेज को परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।