RRB NTPC Answer Key 2025: एनटीपीसी ग्रेजुएट एग्जाम आंसर-की जल्द होगी जारी, इस rrbcdg.gov.in साइट से कर सकेंगे डाउनलोड
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एनटीपीसी ग्रेजुएट (सीबीटी-1) एग्जाम की आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकती है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकेंगे।
RRB NTPC Answer Key 2025: जल्द ही जारी होगी आंसर-की
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से 05 जून से लेकर 24 जून तक आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न पालियों में आयोजित कराई गई थी। अब परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को बेसब्री से आंसर-की का इंतजार है। बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकती है। अगर भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकेंगे। आंसर-की देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और शिफ्ट जैसी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करना होगा। इसके अलावा आंसर-की देखने के बाद परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपने प्रदर्शन का आकलन भी कर पाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट (सीबीटी-1) की परीक्षा 05 जून से 24 जून तक विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 2.60 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। बता दें, रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से ग्रेजुएट स्तर पर कुल 11558 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह-टाइपिस्ट और कमर्शियल सह टिकट क्लर्क आदि पदों के लिए चयनित किया जाएगा।
ऐसे करछ सकेंगे प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड
अगर आप भी आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट (सीबीटी-1) एग्जाम में शामिल हुए थे, तो आप प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए विभिन्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट (सीबीटी-1) की प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर "CBT 1 RRB NTPC Answer Key 2025 Download Link" पर क्किल करना होगा।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड डालकर अकाउंट को लॉगिन करना होगा।
- अब आप अपनी स्क्रीन पर प्रोविजनल आंसर-की देख सकेंगे।
- आंसर-की देखने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
आपत्ति दर्ज कर सकेंगे
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद बोर्ड की ओर से आपत्ति विंडो को भी एक्टिव कर दिया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी उत्तर को गलत पाए जाने पर उसके संदर्भ में अपनी आपत्ति को दर्ज कर सकेंगे। बता दें, प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के कुछ दिन बाद ही आपत्ति विंडो को एक्टिव कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।