Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSMSSB CET Result 2023: राजस्थान सीईटी रिजल्ट घोषित, जनवरी में 7 और 8 तारीख को हुई थी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 05:26 PM (IST)

    RSMSSB CET Result 2023 राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के लिए परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी 2023 को किया गया। वहीं परीक्षा के परिणाम अब जारी किए गए हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें अब साक्षात्कार के दौर के लिए बुलाया जाएगा।

    Hero Image
    RSMSSB CET Result 2023: राजस्थान सीईटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

    एजुकेशन डेस्क। RSMSSB CET Result 2023: राजस्थान सीईटी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ( Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने ग्रेजुएशन लेवल के CET परिणाम से संबंधित नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। वहीं, नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर लॉगइन करना होगा। यहां उम्मीदवारों को इसे एक्सेस करने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसके बाद RSMSSB CET परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट  लिंक पर करें क्लिक 

    राजस्थान सीईटी रिजल्ट नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    राजस्थान सीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    RSMSSB CET Result 2023: राजस्थान सीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स  

    राजस्थान सीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएसओ राजस्थान की वेबसाइट - sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। अब यहां, अपने एसएसओ आईडी/उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में प्रवेश करें।इसके बाद राजस्थान सीईटी रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें। अब रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लेकर रख लें।

    इंटरव्यू में होना होगा शामिल 

    परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान सीईटी राउंड के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार से संबंधित विवरण की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    बता दें कि, RSMSSB ग्रेजुएट सीईटी परीक्षा का आयोजन पटवारी, सुपरवाइजर, जूनियर अकाउंटेंट सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों को इन सभी पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने के लिए भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों को पूरा करना आवश्यक होगा। 

    यह भी पढ़ें: RBSE 8th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में बड़ी खबर, इस डेट तक हो सकते हैं जारी