RRB RPF Exam Date 2024: रेलवे ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल किया घोषित, इन डेट्स में होगी परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती (सीईएन आरपीएफ 02/2024) के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा। सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व एवं एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व जारी किये जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट की जानकारी आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर पीडीएफ जारी कर उपलब्ध करवाई गई है। अधिसूचना में दी गई डिटेल के मुताबिक RRB RPF Constable Exam का आयोजन 2 मार्च से लेकर 20 मार्च 2025 तक करवाया जायेगा।
सीबीटी मोड में होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक सीईएन आरपीएफ 02/2024 भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में करवाया जायेगा। परीक्षा 2 से लेकर 20 मार्च तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करवाई जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व होंगी जारी
आरआरबी की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएंगी। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से आप अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड परीक्षा 4 दिन पूर्व होंगे उपलब्ध
सभी आवेदनकर्ताओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए जारी किये जाएंगे। एडमिट कार्ड भी अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- आरपीएफ कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीईएन आरपीएफ 02/2024 कॉन्स्टेबल पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको एडमिट कार्ड के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।