RRB RPF Constable Exam 2025: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 2 मार्च से शुरू होगी परीक्षा
आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए रिपोर्टिंग टाइम पर सेंटर पर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही सेंटर पर प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी जरूर लेकर जाएं इसके लिए कैंडिडेट्स आधार कार्ड वोटरआईडी समेत कोई भी दस्तावेज लेकर आ सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। यह आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराई गई है। परीक्षार्थी संबंधित पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार, अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पहले जारी हुए टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अनिवार्य दस्तावेज में शामिल एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र भी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट्स से ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, इसके बाद प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
RPF Constable City Intimation Slip 2025: आरपीएफ कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आरपीएफ कॉन्स्टेबल सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को संबंधित रीजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां, आरपीएफ कॉन्स्टेबल सिटी लिंक पर क्लिक करें। यहां, मांगी गई जानकारी (पंजीकरण संख्या और पासवर्ड) दर्ज करें। अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को भर्ती के दूसरे चरण में शामिल होना होगा, जो कि पीईटी और पीएमटी टेस्ट हैं। इन दोनों राउंड में क्लीय होने के बाद कैंडिडे्टस अगले चरण के एग्जाम में शामिल होंगे। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
RRB Group D Recruitment 2025: 1 मार्च तक करें आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए अप्लाई
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से फिलहाल ग्रुप डी के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को हाल ही में आगे बढ़ाया गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, अब अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 1 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, पहले अप्लाई करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी यानी कि कल तक ही मौका था। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय पर अपना फॉर्म भर दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।